Trending Topics

सिर पर लगी चोट और निकल आया सींग, ऐसे किया बाहर

74 year old MP man grows devil horn after injury

दुनियाभर में कई ऐसी बातें हो जाती हैं जो लॉजिक लेकर आती हैं लेकिन अजीब ही लॉजिक होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सिर पर सींग था. जी हाँ, मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली गांव के रहने वाले 74 साल के श्याम लाल यादव के सिर पर बीते कई साल से एक सींग उगा था जिसे हाल ही में ऑपरेशन के ज़रिए काटा गया है. आपको बता दें कि श्याम लाल यादव ने खुद बताया है कि, ''कुछ साल पहले उनके सिर पर लगी चोट के बाद वहां से सींग निकलने लगा. शुरुआत में थोड़ा अटपटा जरूर लगा लेकिन बाद में इसकी आदत पड़ गई.'' 
 

वहीं श्यामलाल यादव बता चुके हैं कि, ''उन्होंने कई बार इस सींग को कटवाया लेकिन थोड़े दिन बाद सींग फिर उग आता था. इसके बाद परेशान होकर उन्होंने डॉक्टरों को दिखाना शुरू किया. कहीं कहीं डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और कहीं कहीं इलाज महंगा बताया गया.'' वहीं उन्होंने बताया वह अंत में सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज करने के बाद श्यामलाल यादव के सिर से सींग को काटकर अलग कर दिया.

आपको बता दें कि श्याम लाल यादव का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि, ''श्यामलाल यादव को दुर्लभ सेबासियस हार्न नाम की बीमारी है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में डेविल्स हॉर्न भी कहा जाता है. हमने सबसे पहले श्यामलाल यादव के सिर का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाया ताकि सींग सिर के कितने अंदर तक है इसका पता लग सके. एक्सरे से जब पता चला कि सींग की जड़ें ज्यादा गहरी नहीं है तो फिर उनका ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में कुछ घंटे लगे लेकिन श्याम लाल यादव को सिर पर उगे सींग से छुटकारा मिल गया.''

यहाँ हेलमेट पहनकर ऑफिस जाते हैं लोग, जानिए लॉजिक

ये है दुनिया की सबसे हल्की मिठाई

इस केकड़े ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, है दुनिया में सबसे महंगा

 

Recent Stories

1