Trending Topics

इस देश में सैलरी की जगह मिल रहे चूजे और आलू

chicken and potatoes gave in this country on the place of salary

सुनने में अजीब सा लग रहा होगा की ऐसा भी कोई कंपनी कर सकती है की सैलरी की जगह आलू और चूजे दे। नहीं ना। लेकिन उज्बेकिस्तान में तो यही हो रहा है। यहां के स्कूल में टीचर को वेतन की जगह आलू और चूजे दिए जा रहे है।

मामला कैरेकलपाकस्तान रिपब्लिक का है। अधिकारियो का कहना है कि देश के बैंको में पैसे की कमी की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है। इस बात को शिक्षक काफी सह्रमनाक बता रहे है। उनके मुताबिक बीते साल हमे वेतन के बदले में आलू गाजर और कद्दू मिले थे। अब इस साल हमे वेतन में चूजे दिए जा रहे है। अगर हमे चिकन कई जरूरत होगी तो हम बाजार से खरीद लेंगे। लेकिन सैलरी के बदले हम चूजे नहीं लेंगे।

सैलरी के लिए एक चूजे को सात हज़ार सोम मतलब 167 रुपये के बराबर माना गया है, जो बाजार में इसकी कीमत से दोगुना है। उज्बेकिस्तान की सरकार मीडिया पर सख्त नियंत्रण रखती है और जो नागरिक विदेशी मीडिया से बात करते है वो पहचान छिपाकर ही बात करते है। दरअसल यहाँ कई वर्षो से नकदी की कमी की समस्या है जिसके चलते कर्मचारियों को वेतन की जगह यह सब दिया जा रहा है। साथ ही पेंशन भुगतान में भी दिक्कते आरही है।

You may be also interested

1