Trending Topics

अली और नीनो का अमर प्रेम दिखाई देता है इन मूर्तियों में, देखिए वीडियो

Ali and Nino The Statue of Love

दुनियाभर में कई तरह तरह के स्टेच्यू है जो आप सभी ने देखे ही होंगे।  जी हाँ ऐसे में आज हम आपके लिए जो स्टेच्यू लेकर आए है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हम बात कर रहें है जॉर्जिया के Batumi शहर की जहाँ पर दो मूर्तियां बनाई गई है जो 26 फ़ीट ऊंची है।

जी हाँ और ये मूर्तियां चलती है इन्हे जॉर्जियन मूर्तिकार Tamara Kvesitadze ने बनाया है। ये मूर्तियां स्टील की है। आपको बता दें की यह मूर्ति Azerbaijani द्वारा लिखित उपन्यास Nino की राजकुमारी और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित हैं।

इन मूर्तियों में आपको उस प्रेमकहानी की झलक देखने को मिलेंगी। जो बहुत ही शानदार है। आपको बता दें की ये मूर्तियां यहाँ पर शाम के 7 बजे से चलना शुरू कर देती है। इसको लेकर एक बहुत ही शानदार विडियो भी सामने आया है। आइए देखते है।

You may be also interested

Recent Stories

1