ये है मिस्त्र का हिन्दू मंदिर, जिसे लोग कहते हैं भुतहा महल
मिस्त्र का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में घूमने लगते हैं गिज़ा के पिरामिड और ममीज़. वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिस्त्र के उस महल के बारे में जो दिखने में हिन्दू मंदिर जैसा है. Live History India के लेख की मानें तो कायरो के हेलियोपोलिस क्षेत्र में है यह महल और इसका नाम है 'Le Palais Hindou.' साल 1950 से यह महल वीरान पड़ा है. एक जमाना था जब Belgian करोड़पति Baron Edouard Empain इस महल के स्वामी थे. कहा जाता है Baron मिस्त्र में और पैसा कमाने की नीयत से आया था. उस दौर में Baron न सिर्फ़ मिस्त्र से आकर्षित था बल्कि भारतीय वास्तुकला और आर्किटेक्चर का भी प्रशंसक था. साल 1907 में उसने French Architect, Alexandre Marcel से भारत के सबसे मशहूर मंदिरों की वास्तुकला से मिलता-जुलता एक महल बनाने को कहा.