काजू के फूल की तस्वीर देखकर ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि क्रंची और मीठे काजू का स्वाद सभी को पसंद है लेकिन काजू की खेती कैसी की जाती है? और उसका फूल कैसा दिखाई देता ये? यह बात बहुत ही कम लोग ये जानते हैं. वहीं हाल ही में ट्विटर पर कुछ लोगों ने पहली बार काजू के फूल या फल के दर्शन किए और उसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए. जी हाँ, पहली बार उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गयीं और कई लोगों को तो अपनी आखों पर यकीन ही नहीं हुआ की ये वही काजू है, जिसे वो मज़े से खाते हैं.
जी हाँ, हाल ही में ट्विटर पर काजू को लेकर ये नया ट्रेंड सेट किया है, Colleen Ballinger नाम के यूज़र ने.
जी दरअसल उन्होंने अपने अकाउंट से काजू के Cashew Apple की तस्वीर शेयर की है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आज इतने सालों बाद मुझे पता चला की कैसे काजू तैयार होते हैं'.
वैसे कई लोगों को आज ही पता चला होगा कि काजू ऐसे उगते हैं. आप सभी को बता दें कि Cashew Apple से ही काजू निकाला जाता है. काजू की खेती ब्राज़ील और भारत में करते हैं.
वहीं इस समय ट्विटर थ्रेड पर लोगों के कमाल के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं क्योंकि ऐसा पहली बार है जब लोगों ने Cashew Apple की तस्वीरें देखी हैं. जो बहुत खूबसूरत है. खैर आप भी कमेंट्स में बताएं आपको कैसा लगा,....?
इस जगह को कहते हैं नर्क का द्वार, जो जाता है वापस नहीं आता
इस वजह से भगवान गणेश ने दे दिया था चन्द्रमा को श्राप