Trending Topics

इस जगह मरने के बाद शव को दफनाया नहीं जाता बल्कि उसका किया जाता है ऐसा हाल

maasai tribe maasai janjati south africa

इस दुनिया में कई अलग-अलग तरह की जनजातियाँ रहती हैं जिनके ऐसे रीतिटी-रिवाज होते हैं जिसके बारे में जानकर हैरानी होती हैं. हम आपको आज एक ऐसी ही जनजाति के बारे में बता रहे हैं जिनके अपने ही अजीब और अलग-अलग परंपराएं और रिवाज हैं. हम बात कर रहे हैं मसाई ट्राइब्स के बारे में जो अपने अजीब रिवाजों के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं. ये जनजाति दुनियाभर में चरवाहों और योद्धाओं के रूप में पहचाने जाते है.

आपको बता दें इस जनजाति के लोग तंजानिया और केन्या के इलाको में रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये लोग अपने बनाए मौखिक नियम-कायदे में रहते हैं जो इनकी जिंदगी के सभी पहलुओं को समेटते हैं. हैरानी वाली बात तो ये है कि इस जनजाति में किसी की मौत के बाद शव दफनाया नहीं जाता, बल्कि उसे तो खुले में छोड़ दिया जाता है. जी हाँ... इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है. दरअसल इस जाती के लोगों का ऐसा मानना है कि शव दफनाने से जमीन खराब हो जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस जनजाति में समूह का सबसे बुजुर्ग पुरुष मुखिया होता है और फिर सभी को मुखिया के ही फैसले मानने होते हैं. मसाई ट्राइब्स के लोग हमेशा लाल रंग के कपडे पहनकर हैं और इनकी पहचान इसके जरिए ही होती हैं. ये लोग जानवरों का खून भी पीते हैं. सूत्रों की माने तो केन्या और तंजानिया में इनकी संख्या दस लाख के करीब है.

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/hong-kong-polytechnic-university-bra-designing-course_vte0044_nt1996379">इस यूनिवर्सिटी में महिलाओं को दी जाती है ब्रा और पेंटी की जानकारी </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/strict-rules-for-women-in-world_vte0044_nt1533410">इस देश के महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनने पर है पाबन्दी </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/man-crying-blood-tears_vte0044_nt1469289">खून के आंसू रोता है ये आदमी, देखकर डॉक्टर भी हुए हैरान </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

Recent Stories

1