Trending Topics

इन वजहों से बढ़ता है शादीशुदा महिलाओं का वजन

causes of obesity in married women

महिलाओ में अक्सर शादी के बाद वजन बढ़ने की समस्या देखि आती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते है. जिनमे से कुछ आज हम आपको बताने जा रहे है.

- शादी के बाद महिलाओ का स्लीपिंग रूटीन पूरी तरह बदल जाता है. ज्यादातर शादीशुदा महिलाए 7 घंटे से भी कम की नींद ले पाती है. इसी वजह से उनके वजन में बढ़ोतरी होती है.

- शादी के बाद महिलाओ के शरीर में बदले हुए लाइफस्टाइल के चलते कई हार्मोनल बदलाव आते है. जिस वजह से उनका वजन बढ़ने लगता है.

- शादी के बाद बढ़ती उम्र के साथ महिलाए के शरीर का मेटाबोलिज्म रेट कम हो जाता है. इसी के चलते फेट बर्निंग प्रोसेस ढेरें हो जाती है और महिलाओ का वजन बढ़ने लगता है.

- शादी के बाद महिलाए गृहस्थी में उलझ के रह जाती है. जिस वजह से वह अपने आप पर उतना ध्यान नहीं देती है. और उनका वजन बढ़ने लगता है.

Recent Stories

1