कुछ ऐसे डायलॉग जो सिर्फ कमीने दोस्त ही कहते है

दोस्त वो होते है जो दुसरो के सामने हमारी बेज्जती कर देते है क्यों सही कह रहे है ना हम। दोस्त वो भी होते है जो हमारे लिए स्कूल क्लास में साइड वाली जगह बचाकर रखते है। लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते है जो वो जगह किसी लड़की के आने पर उसे दे देते है उन्हें कहते है कमीने दोस्त जो लड़की देखते ही फुर्ररर हो जाते है। दोस्ती में कमीने, कमीनी, साले, साली शब्दो का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए दोस्तों द्वारा कहें जाने वाले कुछ ऐसे डायलॉग्स लेकर आए है जिन्हें सुनने एक बाद आपको अपने कमीने दोस्त की याद आ जाएगी।

कमीने होते है दोस्त।

भाई को भूल गया !

याद हैं ना।

दोस्ती यहीं है।