Trending Topics

गाड़ियों के पीछे लिखी ये मजेदार लाइन्स आपको भी हंसने पर कर देगी मजबूर

funny lines written on trucks

जब भी कोई अपने घर में नई गाड़ी लेकर आता है तो उसे भी अपनी गाड़ी पर कुछ लिखवाने की इच्छा तो होती ही होगी. खासकर अगर बात की जाए ट्रक या कोई बड़ी गाड़ी की तो ये तो सबसे पहले अपनी गाड़ी के पीछे कुछ फनी लाइन्स लिखवाते हैं जिसे पढ़कर हर किसी की हंसी छूट जाती है. 

हम आपके लिए आज कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे देखकर आप भी ये ही सोचेंगे कि आख़िरकार लोगों का इतना दिमाग चल कैसे जाता है. ट्रक वालों ने तो अपनी गाड़ी को सजाने की और इसके पीछे कुछ लिखवाने की परंपरा को अब तक कायम रखा है और शायद उनकी ये परंपरा आगे भी क़याम ही रहेगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों ये सभी तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं और लोग भी ऐसी तस्वीरें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. जरा आप खुद सोचिये जब ऐसी गाड़ियों के पीछे कोई चल रहा हो तो वो भी भला अपनी हंसी कैसे रोक पाएगा? 

दम है तो क्रॉस कर वरना बर्दाश्त कर... 

गर्लफ्रेंड चा आशीर्वाद...

मैं भी बड़े होकर ट्रक बनूँगा....

सावधान आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है.... 

Recent Stories

1