इन धमाकेदार फीचर्स के साथ आज लांच होंगे एप्पल फ़ोन्स
इन दिनों यह खबर काफी तेजी से फ़ैल रहीं है की 12 सितंबर 2017 को Apple का फ़ोन लांच होगा। जी हाँ यह खबर बहुत ही तेजी से वायरल हो चुकी है। कहा जा रहा है की यह फ़ोन iPhone 8 हो सकता है। जल्द ही इस फ़ोन का पता लग जाएगा की यह कौन सा फ़ोन है? सिर्फ इस फ़ोन के लीक होने की हे नहीं बल्कि इस फ़ोन के फीचर्स लीक होने की भी खबरे फ़ैल चुकी है। आप सभी को पता हो की 12 सितंबर को ही दो और फोन्स iPhone 7s और 7s Plus के अपग्रेडिड वर्जन भी लॉन्च होने वाले है जिनके नाम को लेकर लोग काफी कन्फ्यूजन में है। किसी का कहना है की यह फ़ोन iPhone 8, iPhone 8 Plus या iPhone X हो सकते है। लोग चाहते है की यह फ़ोन iPhone 8 ही हो।
कहा जा रहा है की इस फ़ोन में 11 नए फीचर्स होंगे और साथ ही ट्रू टोन (True Tone iPhone)- बढ़िया डिस्प्ले होगा। इन्हे फीचर Qi स्टैंडर्स के अनुसार तैयार किया गया है। इसी के साथ खबर यह भी है की फोन में ‘Face ID’ फैशियल रिकॉग्निशन भी होगा जिससे यूजर फैस रिकॉग्नेशन से ही पेमेंट भी कर सकेगा। ऐसा भी कहा जा रहा है की इन फ़ोन में यूजर 3D इमोजीस भी बना सकेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है की इन फ़ोन्स में Front Facing 3D Sensors फीचर भी होगा। अब क्या होगा क्या नहीं यह तो तभी पता चलेगा जब फ़ोन लांच होंगे। फिलहाल इंतज़ार बरकरार है। इन फ़ोन्स को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो हम आपके लिए लेकर आए है। आइए देखते है।
कूड़ेदान के साथ सेल्फी अब आपको दिला सकती है नया स्मार्टफोन