Trending Topics

जानिए Lift में क्यों होते हैं ‘M’ और ‘C’ बटन?

History of the Elevator

आप सभी ने देखा होगा देश के मेट्रो शहरों में मॉल से लेकर मेट्रो स्टेशन, बैंक, होटल, हाउसिंग सोसाइटी में हर जगह लिफ़्ट (Lift) होती है। यह लिफ्ट नौकरीपेशा लोगों के लिए जान है क्योंकि इसके बिना उनका काम नहीं चलता। हालाँकि आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि लिफ़्ट (Lift) में जितने फ़्लोर होते हैं उतने ही नंबर लिखे होते हैं। वहीं इन नंबर्स के बीच दो बटन ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम देखते तो हैं, लेकिन इनके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती है। इनमे M और C बटन होते हैं।

वैसे नंबर्स तो हमें फ़्लोर की जानकारी देते हैं, लेकिन M और C अल्फ़ाबेट के बटन किस काम के लिए होते हैं, इसकी अधिकतर लोगों को नहीं होती है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर किसी Lift M बटन लगा है तो इसका संबंध Mezzanine से है। जी हाँ और अगर आप M बटन दबाएंगे तो Mezzanine Floor पर आ जाएंगे। मेज़नाइन (Mezzanine) फ़्लोर का मतलब वो फ़्लोर, जो ग्राउंड से भी नीचे होता है, लेकिन बेसमेंट की तरह नहीं होता है। जी हाँ और इस तरह के बटन आप दिल्ली मेट्रो स्टेशन की लिफ़्ट में देख सकते हैं। अब अगर C बटन की बात करें तो इसका संबंध Concourse से है। जी हाँ और ये बटन बिल्डिंग में कम, जबकि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन या बड़ी बिल्डिंग, हॉस्पिटल में ज़्यादा इस्तेमाल होता है।

जी दरअसल कॉनकोर्स (Concourse) का मतलब एंट्रेस वाले फ़्लोर से है, जहां काफ़ी बड़ा हॉल होता है। जी हाँ और एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन के अंदर घुसते ही जो बड़ा सा खाली स्थान नज़र आता है, उसे कोनकोर्स कहा जाता है। मतलब जिस स्थान पर काफ़ी लोग होते हैं, उसे कॉनकोर्स कहा जाता है।

आखिर क्यों 10 अंक के होते हैं मोबाइल नंबर?

क्या आपको पता है किन तीन घंटों में होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट?

बिना लॉजिक वाली तस्वीरें देखकर आ जाएगा मजा

 

1