Trending Topics

इस अंग्रेजी शब्द को पढ़ने में लगते हैं साढ़े तीन घंटे, जानिए लॉजिक

The Longest Word in English Takes 3 point 5 Hours to Pronounce

आजकल बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं जो लॉजिक से जुडी होती है जैसे यह अंग्रेजी का शब्द. जी हाँ, Czechoslovakia (चेकोस्लोवाकिया) जैसे अंग्रेजी शब्दों को ही पढ़ने में मुश्किल होती है, और यह अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द भी है, जिसका उच्चारण करने अगर बैठें तो उस एक शब्द को ही पढ़ने में साढ़े तीन घंटे लग जाएंगे। जी हाँ, वैसे अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा शब्द है, जिसे पढ़ने में इतना समय लगेगा, तो आइए जानते हैं इसके बारे में. जी दरअसल अंग्रेजी के सबसे लंबे शब्द में 1,89,819 अक्षर हैं और आपको इसका सही उच्चारण करने में साढ़े तीन घंटे लगेंगे। आपको बता दें कि यह शब्द इंसान के शरीर में पाए जाने वाले टिटिन नाम के एक प्रोटीन का रासायनिक नाम है। वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार, मानव शरीर में 20 लाख से भी ज्यादा प्रोटीन हैं, जो अमीनो एसिड से बने होते हैं। 

कहा जाता है इंसानी शरीर में टिटिन ही अब तक ज्ञात सबसे लंबा प्रोटीन है, जिसमें 26 हजार से ज्यादा अमीनो एसिड होते हैं। वहीं पहले टिटिन के रासायनिक नाम को अंग्रेजी के शब्दकोष में रखा गया था, लेकिन जब बाद में इस नाम के कारण मुसीबत हुई तो इसे शब्दकोश से ही हटा दिया गया। आपको बता दें कि अब इसे केवल टिटिन नाम से ही जाना जाता है और टिटिन प्रोटीन की खोज रेजी नटोरी ने साल 1954 में की थी। इसी के बाद साल 1977 में कोस्सक मरुयामा और उनके सहयोगियों ने मिल कर इस पर और खोज किया और इस प्रोटीन का नाम कोन्नेक्टिन रखा। वहीं उसके दो साल बाद कुआन वांग और उनके सहयोगियों ने भी इस प्रोटीन पर अध्ययन किया और इसका नाम टिटिन रख दिया।

इस वजह से मनाते हैं महाशिवरात्रि

350 साल पुराना है यह क़िला, झील में है मीठा पानी

 

1