Trending Topics

अँधेरे में चमकता है बिल्ली का मलमूत्र, जानिए मूत्र से जुडी ख़ास बातें

amazing Facts About Urine Facts About Urine In Hindi

हम सभी इस बात से वाकिफ है कि मूत्र विसर्जन कभी भी हो सकता है क्योंकि यह कभी भी आ जाती है और इसे रोका जाए तो इससे शरीर में कई अलग-अलग तरह की बीमारियां होने लगती हैं. ऐसे में पेशाब को हम सभी आमतौर पर सिर्फ बदबूदार पानी ही समझते है लेकिन आज हम आपको पेशाब के बारे में कुछ ऐसे अनोखे तथ्य बताने वाले है जिन्हे जानकर आपका मुँह खुला का खुला रह जाएगा. आइए बताते हैं. 
वैज्ञानिकों के अनुसार बिल्ली का पेशाब इतना अनोखा होता है कि वो अँधेरे में भी चमकता है क्योंकि बिल्ली के पेशाब में फॉस्फोरस होता है और जब ये फॉस्फोरस ऑक्सीजन के संपर्क में आता है तो वो चमकने लगता है.

वहीं माना जाता है अंटार्कटिका में बर्फ का भंडार भरा हुआ है लेकिन अंटार्टिका के ग्लेशियर में जो बर्फ है उसका तीन प्रतिशत भाग पेंगुइन का पेशाब है.

कहते हैं रक्तदान और पेशाब एक ही समय पर नहीं करना चाहिए वरना नुकसान होता है.

कहा जाता है हमारे शरीर में 500 से 800 मिली. पेशाब संग्रह करने की क्षमता होती है और सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि हाथी इतना बड़ा जानवर होता है लेकिन फिर भी उसके शरीर में 50 लीटर पेशाब इक्कठा करने की ही क्षमता होती है.

जानकारी के मुताबिक़ यूरोप में रहने वाली महिलाए पहले के समय में खड़े होकर पेशाब करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.

यहाँ माता के मंदिर में जलता है पानी का दीपक

इस वजह से रात में नहीं किया जाता लाश का पोस्टमार्टम

दुनियभर में इस तरह मनाई जाती है दिवाली

 

1