Trending Topics

Diwali 2016 : अच्छा तो दिवाली पर फटाखे फोड़ने का सही मतलब ये होता है

So this is the perfect means of bursting crackers on Diwali

दिवाली दिवाली हर किसी के मुँह पर अभी सिर्फ दिवाली है, और हो भी क्यों ना दिवाली आने वाली है।  दिवाली पर लोग फटाखे फोड़ेंगे, दिए जलाएंगे और भी कई तरह के काम करे जाएंगे। लेकिन क्या सच में दिवाली पर फटाखे फोड़ना सही है, नहीं फटाखे फोड़ना मतलब की अपने पैसो को जलाना, गंदगी फैलाना। जी हाँ मेरे लिए तो फटाखे खरीदने का मतलब यही है की अपने पैसो की बर्बादी करना। लोग हज़ारो हज़ारो के फटाखे खरीदते है और जलाते है लेकिन वो ख़ुशी सिर्फ दो पल की होती है कभी उन्ही पैसो से किसी गरीब को कपडे लाकर दे दो ज़िंदगीभर की दुआए मिलेंगी। हर बार फटाखे लाते हो इस बार कुछ नया करके देखो अच्छा लग़ेगा।  जब तक आप नहीं बदलोगे इंडिया कैसे बदलेगा। इसीलिए बदलने की कोशिश कीजिए। दिवाली के इस ख़ास अवसर पर हम आपके लिए हम दिवाली का ही एक विडियो लाए है जिसे देखकर आपको शायद कुछ सबक मिले। 

Video

1