आखिर कैसे शुरू हुआ था टेड़े-मेढे मुँह बनाकर सेल्फी लेने का रिवाज, वायरल सच
सेल्फी की बात की जाए तो लड़कियों को अगर सबसे ज्यादा कुछ पसन्द है तो वह है सेल्फी लेना। आज कल की तो बात ही निराली है लड़कियों से आप सेल्फी लेने के अलावा कोई उम्मीद नहीं रख सकते। हर मौके पर उन्हें सिर्फ और सिर्फ सेल्फी चाहिए। कोई मर रहा है तो उसके साथ सेल्फी, उनका एक्सीडेंट हो जाए तो फिर से सेल्फी, कोई फांसी पर लटकने जा रहा हो तो ये उन्हें रोकेंगी नहीं बल्कि कहेंगी की एक सेल्फी हो जाए। मतलब आज के कलयुग में सेल्फी की इतनी डिमांड है की क्या कहें। ऐसे में सेल्फी बनाते वक्त लड़कियों के चेहरे तो देखने लायक होते है ऐसे ऐसे चेहरे बनाती है की क्या बताए कभी पाउट, कभी जीभ निकाल लेंगी तो कभी मुँह को इतना टेड़ा कर लेंगी की क्या कहा जाए। लेकिन कभी सोचा है की लड़कियों एक ऐसे मुँह बनाने के पीछे का राज क्या है ये चलन कहाँ से आया ? अगर आप नहीं जानते तो आज हम इस राज से पर्दा उठाने जा रहें है आइए जानते है कहाँ से आया यह टेड़े टेड़े मुँह बनाने वाला चलन।
समझे कुछ
इन्हें देखकर चलन शुरू हुआ था पाउट बनाने का।
बहुत खूब
और इन्हें देखकर चलन शुरू हुआ था टेडी जीभ बाहर निकालने का।
ग्रुप सेल्फी
अलग अलग बंदरियां की भांति मुँह बनाकर सेल्फी लेने का चलन इन्हें देखने के बाद शुरू हुआ था।