इस वजह से गुप्त तरह से किया जाता है किन्नर का अंतिम संस्कार
आप सभी जानते ही होंगे कि किन्नरों की दुनिया किसी आम आदमी के मुकाबले सामान्य नहीं होती है और उनकी दुनिया के कई ऐसे रहस्य है जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं. ऐसे में कहते हैं कि इन्हें समाज से अलग रखा जाता है और इनका समाज ही अलग होता है. आप सभी को बता दें कि इनका अंतिम संस्कार भी बहुत गुप्त तरह से किया जाता है और वह कैसे किया जाता है वह हम आप सभी को बताते हैं.
* कहते हैं जब कोई किन्नर मर जाता है तो उसके शव को सभी से छुपा कर रखा जाता है और उसकी शव यात्रा रात में निकाली जाती है ऐसा इस वजह से ताकि कोई भी आम इंसान उसकी शव यात्रा ना देख सकें.
* ऐसा भी कहा जाता है कि जब भी किसी किन्नर की मौत होती है तो समुदाय के बाहर किसी गैर किन्नर को उसका शव नहीं दिखाया जाता है क्योंकि समुदाय का मानना है कि अगर किसी किन्नर का अंतिम संस्कार कोई आम आदमी देख लें, तो मरने वाले किन्नर का जन्म फिर उसी रूप में होता है.
* कहते हैं किन्नर समुदाय किसी भी किन्नर की मौत हो जाने पर मातम नहीं मनाता वह खुशियां मनाते है. ऐसा भी माना जाता है कि यह लोग खुद के पैसों से दान कार्य भी करवाते हैं, ताकि फिर से उन्हें इस रुप में पैदा न होना पड़े.
आखिर क्यों महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा होता है सरदर्द
यहाँ मच्छरों से खुद को कटवाने पर मिलता है मैडल
इस पेन के इस्तेमाल से एग्जाम में पास हो जाएगा हर बच्चा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश