इन्दौरी तड़का : बड़े खत्म दिवाली अब क्या प्लान है
हाँ बड़े अब तो खत्म दिवाली अब बोलो क्या करना है। वैसे हम जानते है की अभी छोटी दिवाली बाकी है लेकिन अब छोटी दिवाली को कहाँ इत्ते पटाखे फूटते है जित्ते ये अपनी दिवाली पे फुट जाते है। बड़े कसम से जित्ता मजा दिवाली पे आता है ना उत्ता तो छोटी दिवाली पे आने से रहा। बावा अपने इंदौरियों की दिवाली तो यई दिवाली को होती है कोई छोटी बड़ी नी बस दिवाली होती है। जो अब अपने लिए खत्म हो गई है अब तो अलग अलग प्लान बनेगे घूमने के। कोई कहीं जा रिया है तो कोई कहीं। बड़े अपने इंदौर वालों को घूमने का सबसे जादा शौक है अपने इंदौरी घूमने में कबि पीछे नी हटते है। बड़े कसम से ऐसे ऐसे इंदौरी है की क्या बोलो। बावा कसम से अब आज से घूमने की प्लानिंग शुरू कर देंगे सब के सब।
अपने इंदौरियों को कोई किसी काम में पीछे छोड़ ही नी सकता है सब के सब अग्गे ही रेते है। भिया इन्दोरी तो होते ही ऐबले है कसम से सबसे बड़े ऐबले। आज से सबका दूसरा काम चल्लू हो जाएगा कोई घूमता नजर आएगा तो कोई घुमाता। इंदौर वाले दिवाली खत्म करके अब मजे में आ जाएंगे सब के सब कोई गए रा है, कोई बजा रा है ऐसे माहौल बनेगे।
इन्दौरी तड़का : बड़े आज तो सब जगे पे गाय की पूजा होगी
इन्दौरी तड़का : बड़े इंदौर वाले आज सब मार्केट में ही दिखेंगे