Iphone 8 जल्द होगा लांच, इन खास फीचर्स से होगा लैस
iphone 7 के लांच होने के साथ ही iphone 8 को लेकर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया है. जल्द ही ये फ़ोन बाजार में लांच हो सकता है. उससे पहले आईये जान लेते है कि इस नए iphone में क्या नए फीचर्स हो सकते है.
1. Wireless Charger
वायरलेस हेडफोन्स के बाद एप्पल अब iphone 8 में वायरलेस चार्जर की सुविधा देने पर विचार कर रही है. हालाँकि ये अब तक केवल अफवाह है. असलियत फ़ोन के मार्केट में आने के बाद पता चलेगी.
2. Home Button
iphone में स्क्रीन पर केवल एक ही बटन होता है. अब कंपनी इस बटन को भी हटाने जा रही है. शायद आपको आगामी iphone 8 में बिना बटन का डिस्प्ले देखने को मिले.
3. Eye And Face Scanning Technology
एप्पल iphone 8 के साथ ही Eye And Face Scanning Technology से दुनिया को अवगत करवा सकता है. फिंगर Scanning टेक्नोलॉजी भी सबसे पहले एप्पल के फ़ोन में ही इस्तेमाल की गयी थी.
4. Curved Screen
iphone 8 में Curved स्क्रीन हो सकती है. जिस वजह से किसी भी एंगल से देखने पर स्क्रीन को साफ़ देखा जा सकेगा. अब तक सभी फ़ोन्स में फ्लैट स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है.