इन कुत्तों को पालना भारत में है मना फिर भी लोग उठाते है जोखिम
मास्टिफ: मास्टिफ प्रजाति में कई किस्मे के कुत्ते आते हैं और ये सभी फ्रांस में प्रतिबंधित हैं. शांत स्वभाव वाले इन कुत्तों में बहुत ज्यादा ताकत होती है. इन्हें घुमाना आसान नहीं. अक्सर ये कमजोर लोगों को अपने साथ चेन या पट्टे समेत खींच ले जाते हैं.
रूसी शेपर्ड डॉग: डेनमार्क में बैन यह कुत्ता अपनों की बखूबी हिफाजत करता है. लेकिन बाहरी किसी चीज को बर्दाश्त नहीं करता. भले ही वो बच्चे हों, मेहमान हो या जानवर. इस कुत्ते का वजन 36 से 80 किलो तक जा सकता है.