Cannes 2017 में नजर आयी Mallika Sherawat

Cannes Film Festival 2017 का आगाज़ हो चुका है. इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय फ़िल्मी सितारों को देखा जाता रहा है. इस बार भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस ख़ास फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही है. जिसमे हाल ही में विन डीजल के साथ XXX:return of the xander cage में नज़र आयी दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राइ बच्चन के अलावा एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल है. ये एक्ट्रेस है मल्लिका शेरावत, जो अक्सर अपने BOLD अंदाज़ को लेकर छायी रहती है.

काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रही मल्लिका Cannes Film Festival 2017 के पहले दिन रेड कारपेट पर नज़र आयी. मलाइका ने इस दौरान Georges Hobeika के एक खूबसूरत एम्ब्रॉएडर्ड पिंक-बेज गाउन को गार्क लिप्स और वेवी हेयर के साथ कैरी किया था.
दिशा पटानी का लेटेस्ट HOT फोटोशूट, Must Watch
हॉट बिकिनी अवतार में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी लिज़ा हेडन
Video : 'ये है मोहब्बतें' की आलिया ने 'बीट पे बूटी' पर किया शानदार डांस