Trending Topics

पति से तलाक के बाद मशहूर मॉडल ने किया चौंकाने वाला काम!

model adriana lima marry herself

मशहूर लजारी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के लिए मॉडलिंग करने वाली ब्राज़ीलियाई मॉडल एड्रियाना लिमा ने अपने पति से तलाक के बाद एक ऐसे काम किया है. जिसे बारे में जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. लिमा को लोग विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल के नाम से भी पहचानते है.

इस फेमस मॉडल से खुद से प्यार करने का एक बेहतरीन उदाहरण सबके सामने पेश किया है. दरअसल एड्रियाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमे वह एक हीरे की अंगूठी पहनी हुई नज़र आ रही थी. इस तस्वीर को देखने के बाद एड्रियाना के फैन्स अंदाज़ा लगा रहे थे कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है.

लेकिन एड्रियाना ने एक दूसरी पोस्ट के जरिये बताया की ऐसा नहीं है. दरअसल ये उनका खुद से कमिटमेंट है. उन्होंने खुद को खुश रखने के लिए खुद से ही शादी कर ली है. जिसकी निशानी के तौर पर उन्होंने खुद को ये अंगूठी पहनाई है. लिमा और उनके पति का साल 2014 में तलाक हो गया था. तब से लिमा सिंगल है.

किम के बट की तरह ही है इनके बट भी हो चुके है सभी जगह फेमस

दुनिया की सबसे हॉट मॉडल कहीं जाती है इरीना शायक

अपनी न्यूड और हॉट तस्वीरों को लेकर हर समय चर्चाओं में बनी रहती है ये मॉडल

 

You may be also interested

1