Trending Topics

आज है नवरात्र का पांचवा दिन, जानिए माँ स्कंदमाता की कथा

navratri 5th day maa skandmata katha

आज नवरात्रि का पांचवा दिन है और यह दिन स्कंदमाता को समर्पित होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं माँ स्कंदमाता की कथा। 

माँ स्कंदमाता की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार तारकासुर नाम एक राक्षस ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या करने लगा। कठोर तप से ब्रह्मा जी प्रसन्न हुए और उसके सामने प्रकट हुए। ब्रह्मा जी ने उससे वरदान मांगने को कहा। वरदान के रूप में तारकासुर ने अमर करने के लिए कहा। 

तब ब्रह्मा जी ने उसे समझाया की इस धरती पर जिसने भी जन्म लिया है उसे मरना ही है। निराश होकर उसने ब्रह्मा जी कहा कि प्रभु ऐसा कर दें कि भगवान शिव के पुत्र द्वारा ही उसकी मृत्यु हो। तारकासुर की ऐसी धारणा थी कि भगवान शिव विवाह नहीं करेंगे। इसलिए उसकी मृत्यु नहीं होगी। ब्रह्मा जी ने उसे वरदान दिया और अदृश्य हो गए। इसके बाद उसने लोगों पर अत्याचार करना आरंभ कर दिया। तारकासुर के अत्याचारों से परेशान होकर सभी देवतागण भगवान शिव के पास पहुंचे और मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। तब शिव जी ने पार्वती जी से विवाह किया और कार्तिकेय के पिता बनें। बड़े होने के बाद भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया। स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की माता हैं। कहा जाता है स्कंदमाता अपने भक्तों के सभी दुखों को हर लेती हैं और उनके जीवन में सुख ही सुख भर देती हैं। माँ स्कंदमाता का स्वरूप भी बड़ा निराला है जिसे देखने वाले उनके जयकारे लगाने लगता है।

17 अक्टूबर से होगी नवरात्रि की शुरुआत, जानिए कहानी

नवरात्रि के दूसरे दिन जानिए माता ब्रह्मचारिणी की कथा

आज है नवरात्र का चौथा दिन, जानिए कथा और पूजा विधि

 

Recent Stories

1