अब महिलाएं ऐप के द्वारा करे अपने बच्चे का शुक्राणु ऑर्डर
लंदन : आज हर चीजे स्मार्ट तरीके से करते है लोग और नए नए रिसर्च करते है. दरअसल, ब्रिटेन के एक शुक्राणु बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश डॉक्टर ने ऐसा मोबाइल ऐप शुरू किया है जिसकी मदद से कोई भी महिलाये अपने बच्चे के लिए शुक्राणु ऑर्डर कर सकती हैं. लंदन की स्पर्म बैंक में वैज्ञानिक निदेशक के पद पर अपना कार्य कर रहे डॉ. कमल आहूजा का मानना है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला ऐप है।
शुक्राणु
डॉ. कमल आहूजा के मुताबिक, आजकल सभी काम ऑनलाइन करते है तो क्यों न यह काम भी ऑनलाइन होना चाहिए जिसे महिला खुद सोच समझकर शुक्राणु ऑर्डर करने का फैसला ले सकती है. इसमें महिला अपने पिता के टूर पर दानकर्ता की आंखे लंबाई, शरीर का कलर का निर्णय अच्छे से करने में मदद मिलेगी और महिला को इस प्रकार के फैसले लेने में काफी टाइम भी मिल जायेगा. किसी दानकर्ता के शुक्राणु के नमूने के लिए ऐप के जरिए 950 पाउंड का भुगतान करना होगा । इसके बाद शुक्राणु की आपूर्ति उस प्रजनन क्लिनिक को कर दी जाएगी जहां महिला का इलाज चल रहा है। समझा जाता है कि ब्रिटेन की करीब 50 फीसदी आईवीएफ क्लिनिक इस सेवा के इस्तेमाल के लिए पंजीकरण करा चुकी हैं।