Trending Topics

बहुत अंतर होता है फॉरेन और इंडियन स्कूल्ज में, चलिए दिखाते है

difference between indian schools and foreign schools

हॉलीवुड और बॉलीवुड की बात की जाए तो दोनों में बेहद अंतर है। ऐसे में सिर्फ मूवीज की ही बात नहीं है रियल लाइफ की बात कर लें तो दोनों जगह की 'रियल लाइफ' में भी बेहद अंतर है। जी हाँ, जैसे आज हम बात कर रहें है बाहर के और भारत के स्कूल्स के बारे में। आज हम आपको बताने जा रहें है की भारत के स्कूल और बाहर के स्कूल में क्या अंतर होता है। आइए देखते है। 

India - गर्मियों में कुछ नहीं तो चलो ट्रैन से मामा के यहाँ चलते है।

Foreign - चलो केम्पिंग करने चलते है। 

टीचर

India - पढाई पर ध्यान देदो ज़िन्दगी संवर जाएगी। Foreign - आज हम मैकबेथ प्ले करेंगे।

पेरेंट्स

India - जरा भी अक्ल नहीं है चुपचाप स्कूल जाओगे या बताऊं पापा को।  Foreign - खाना फ्रिज में रखा है खा लो हम जल्दी आ जाएंगे, मजे करो। 

खेल कूद वाले दिन

India - चुने से बनी लाइन के आगे खड़े हुए तो डंडे डंडे सुताई होगी। Foreign - चीयर लीडर्स।

स्कूल का फंक्शन

India - ढंग से पैर चलाओ खाना खाकर आए हो ना।  Foreign - इस बार तो जमकर स्टेज तोड़ेंगे। 

Recent Stories

1