अमेरिका में हो रही है रिकॉर्ड ब्रेक ठण्ड, लोग कर रहे फोटो शेयर

ठण्ड का दौर सभी जगह चल रहा है और सभी जगह जमकर ठंड हो रही है. भारत हो या फिर विदेश हर जगह पर स्नो फॉल हो रही है और इसी के चलते ठंड का तेवर कुछ ज्यादा ही बढे हुए लग रहे हैं. जैसे अभी फ़िलहाल कश्मीर में माहौल कुछ ज्यादा ही ठंडा है, इतना ठंडा है कि नल से निकलने वाला पानी तक जम रहा है.

लेकिन यहाँ हम कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं जो नार्थ अमेरिका के हैं और बेहद ही ठंडे हैं. इन्हे देखकर आपको भी घर बैठे ठंड लग जाएगी.

इस जगह को फ़िलहाल दुनिया का सबसे ठंडी जगह समझा जा रहा है जहाँ पर सब कुछ जम गया है. इसी लिए अमेरिका की कुछ बेहद ही कूल तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिन्हे हमने बोर्डपांडा से लिया है.

इन फोटोज को आप देख सकते हैं खाने की चीज़ हो या फिर घास, सभी पर बर्फ पड़ी हुई है. इतना ही नहीं जो लोग फुटबॉल का मैच देखने गए हैं उनके ऊपर भी बर्फ जम रही है लेकिन उन्हें मैच देखना ज्यादा जरुरी है.

ऐसी ही कुछ तस्वीरें हैं ये जो आपको भी ठंडी में जमा देंगी. आइये आगे देखते हैं और भी तस्वीरें.