Trending Topics

आकर्षक प्रकृति को देखकर दीवाने हो जाएंगे आप

Scholarly articles for striking urban landscapeS

कहा जाता है साल 2050 दुनिया की 68 फ़ीसदी आबादी बड़े शहरों में रह रही होगी. ऐसे में उस समय के लिए शहरों को नए तरीके से डेवलेप किया जा रहा है. जी दरअसल अब इन्हें हरा-भरा बनाए रखने के लिए पार्क भी बनाए जा रहे हैं. केवल यही नहीं बल्कि इन्हें आकर्षक बनाने के लिए डिज़ाइनर्स इनमें मूर्तियां-कलाकृतियां लगाने में जुटे हैं. आजकल प्रकृति को साथ लेकर सभी को ऐसे मनमोहक डिज़ाइन दिए जा रहे हैं कि देखकर आनंद आ जाए. कई लोग इन्हें देखते ही ऐसी जगहों पर जाने के लिए ललचाने लगते हैं. आज हमने कुछ ऐसे ही आकर्षक शहरी परिदृश्योंकी खोज की है और इन्हे आपके लिए लेकर आए हैं. हमे यकीन है कि इन्हे देखकर आपको आनंद आ जाएगा.

1. आयरिश लोगों द्वारा निर्मित स्मारक.

Recent Stories

1