Trending Topics

शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

shahrukh khan, anushka sharma jab harry met sejal first look

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' जिसका पहला पोस्टर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म को इम्तियाज़ अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कई तरह के प्रयास भी किये जा रहे हैं कि इसका नाम 'द रिंग', 'रहनुमा' या 'रोला' रखा जा सकता है।

पर इन सब के बाद उन्होंने ये नाम रख दिया है। इस फिल्म के बारे में बता दे कि फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है जिसे सब हैरी कह कर बुलाते हैं।

इनके अलावा अनुष्का बबली नाम की गुजरती लड़की के किरदार में नज़र आ रही हैं। चलिए देख लीजिये इसका ये पोस्टर। 

You may be also interested

1