Trending Topics

यह है एक ऐसा टैटू जो करेगा आपके सिस्टम पर काम करने में मदद

Electronic tattoos put smartphone controls on your skin

आज कल के युथ को टैटू बनवाने का काफी क्रेज रहता है। ऐसे में जर्मनी के Saarland University के Scientists ने एक बेहद ही शानदार कारनामा कर दिखाया है। दरअसल में इन्होंने एक ऐसा टैटू तैयार किया है जो आपकी त्वचा के ऊपर बनाया जाता है इसे Electronic Tattoos कहा जाता है। इस टैटू को बनवा कर डिवाइस के साथ जोड़ कर किसी Computer के Key Board की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इस टैटू को हाथो की नसों में जोड़कर रखा जाता है। इस टैटू को बनवाकर आप हाथो की हरकतों से आराम से कंप्यूटर चला सकते है। आपको बता दें की यह टैटू त्वाचा के ऊपर Elastic की कोटिंग कर बनाया जाता है। और इसे आप काम करने के बाद आसानी से मिटा भी सकते है। आप विडियो में भी देख सकते है। इस टैटू के कई डिजाइन्स बनाए गए है जैसे हार्ट शेप, और भी कई।

ये विडियो उनके लिए है, जो लड़कियों के मेकअप वाले चेहरे से प्यार करते है

Video : हर स्कूल की क्लास में होता है ऐसा ही कुछ

 

1