Trending Topics

कैलकुलेटर में MS, MR, MC, M+ और M- बटन का काम क्या है, जानिए यहाँ?

you Must have seen MS MR buttons in the calculator do you know what they work

आजकल जोड़, घटाना, गुणा और भाग करने के लिए सभी को कैलकुलेटर चाहिए होता है क्योंकि यही वह यंत्र है जिसके जरिये किसी भी बड़ी से बड़ी संख्या को चुटकी में हल किया जा सकता है. जी हाँ, कैलकुलेटर में जोड़, घटाना, गुणा और भाग के अलावा भी कई ऐसे बटन होते हैं जिनके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती. ऐसे में हम इन बटनों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैलकुलेटर में नजर आने वाले MS, MR, MC, M+, M-बटनों के बारे में कि इनका क्या मतलब होता है और ये कैसे काम करते हैं?

1