Trending Topics

रानी पद्मावती के बारे में ये बातें नहीं सुनी होगी आपने

Interesting Facts about Rani Padmavati

जल्द ही पद्मावती मूवी रिलीज होने वाली थी।  लेकिन अभी हाल ही में सुनने में यह आया है कि यह फिल्म अब जनवरी में रिलीज होगी।  आप सभी जानते ही है की इस मूवी के विरोध में कई लोग उतरे है जो राजपूत समाज के कहें जा रहें है। जी राजपूत समाज के लोगो का कहना है कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउदीन खिलजी के प्रेम रोमांस को बताया गया है जो कभी हुआ ही नहीं था। आप सभी इस बात से तो बखूबी वाकिफ होंगे ही की रानी पद्मावती चित्तौड़ की महारानी थी। अब ऐसे में आज हम उनसे जुडी कुछ बातें आपको बताने जा रहें है आइए जानते है।  

1. पद्मावती का जन्म सिंहल द्वीप में हुआ था जो आज श्रीलंका के नाम से जाना जाता है। 

पद्मावती के स्वयंबर में एक योद्धा को हराने की शर्त रखी गई थी जो वे खुद ही थी। 

पद्मावती में तोतो से बात करने का हुनर था उनके तोते का नाम हरीमनी था।

पद्मावती को पाने के लिए खिलजी ने दो बार चित्तौड़ पर आक्रमण किया, पहली बार वह हार गया और दूसरी बार रानी ने जौहर अपना लिया।

 अपने पति के मरने के बाद पद्मावती ने खिलजी को ना अपनाने के लिए जौहर अपनाया था। 

Recent Stories

1