Trending Topics

एक टीचर के मन की बातें स्कूल ज्वाइन करने से स्कूल में रहने तक

HAPPY TEACHERS DAY POPxo

एक टीचर जो बच्चों की जिंदगी में सबसे अहम माना जाता है। बच्चो से जो सबसे ज्यादा प्यार करता है।  बच्चो को ही अपनी फैमिली मान लेता है। बच्चो से इतना ज्यादा घुल मिल जाता है की उसे बच्चो के अलावा कुछ नजर ही नहीं आता है। वो टीचर जो अपनी एक उम्र सीमा में पढ़ना शुरू करता है और उसके बाद सालों वो उन बच्चो के साथ रहता है और उन्हें बहुत कुछ सिखाता है एक अजीब सा रिश्ता बंध जाता है जो टीचर को स्कूल से जाने नहीं देता।

फिर वो अपनी ज़िंदगी एक अनमोल पल उसी स्कूल के ले समर्पित कर देते है और बच्चो को ही अपना सब कुछ मान लेते है।  आज हम जो वीडियो लेकर आए है वो उसी टीचर के मन के बातों को उजागर कर रहा है जो एक टीचर स्कूल ज्वाइन करते समय और उसके बाद सोचते है। यह वीडियो बहुत ही शानदार और लाजवाब है।  

 

इस वीडियो में जो भी चींज़े बताई गई है वो वाकई में एक टीचर के मन की सारी बातों को उजागर कर रहीं है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल POPxoDaily ने अपलोड किया है। आइए देखते है।

जब दिल्ली के लोगों के सामने किए गए टीचर को लेकर सवाल, ये रहें जवाब

टीचर्स डे पर अपने टीचर को दे ये ख़ास ग्रीटिंग

क्यों मनाते है 5 सितंबर को टीचर्स डे ?

क्या होता अगर पॉलिटिशियन्स होते टीचर्स, देखिये मज़ेदार विडियो

 

You may be also interested

Recent Stories

1