Trending Topics

इस दिन ना पहने ब्रा, वजह यह है

No Bra Day 2017

आप सभी जानते है की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होना बहुत ही आम बात है आज के समय में बहुत से ऐसे देश है जहाँ पर यह बिमारी हो रहीं है वजह यह है कि लोग इसके प्रति जागरूक नही है। और इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 13 October को 'No Bra Day' मनाया जाता है। जी हाँ जब यह दिन होता है तब महिलाओं को ब्रा नहीं पहनने को कहा जाता है। इस दिन महिलाओं को ब्रा ना पहनने के लिए प्रेरित किया जाता है। दरअसल में इसे मनाने का रीजन है Breast Cancer Awareness जो हर साल मनाया जाता है। 

यह चलन 2011 से शुरू हुआ है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो ने इसे ज्वाइन किया। इस दिन का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करना और महिलाओं को Self-Examinations के लिए ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करना है। आप सभी को इस बात की जानकारी हो की अगर समय रहते ही यह पता चल जाए की ब्रेस्ट कैंसर है तो इसका इलाज सम्भव होता है और मरीज को बचाया जा सकता है। लेकिन पता ना चलने पर यह सम्भव नहीं है। आप सभी को बता दें की इसे हर साल सभी देशो में सम्भव तरह से मनाया जाता है।

इस जगह पर पिलाया जाता है महिलाओं के पीरियड्स के दौरान निकला खून

शादी को लेकर बनाए गए ये रीति रिवाज अब तो खत्म कर दो

भारत की ऐसी जगह जहाँ की बातें सुनकर यकीन नहीं होगा

 

You may be also interested

1