Trending Topics

30 अप्रैल तक आधार कार्ड से जोड़े बैंक अकाउंट, वरना बढ़ेंगी मुसीबतें

connect bank account with aadhaar card

अगर अपने जल्द ही अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार नंबर से लिंक नहीं किया तो आपका अकाउंट जल्द ही बंद हो सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 1 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2015 के बीच जो भी एकाउंट्स खोले गए है. अगर 30 अप्रैल तक इन एकाउंट्स को आधार नंबर से नहीं जोड़ा गया तो वह जल्द ही बंद कर दिए जायेंगे. बता दे की नोटबंदी के बाद से ही सरकार बेनामी सम्पति की धरपकड़ करने के लिए इस तरह के कई नियम लागु करने जा रही है.

जिससे बईमान लोगो की परेशानियां बढ़ने वाली है. अगर किसी कारणवश आप अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक नहीं कर पाए है तो घबराने की कोई बात नहीं है. आप उसके बाद भी सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स को बैंक में जमा कर अपने बैंक अकाउंट को अनब्लॉक करवा सकते है. लेकिन हमारी यही सलाह है की अगर अपने जुलाई 2014 से अगस्त 2015 के बीच अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है तो 30 अप्रैल से पहले ही अपने बन अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर ले.

Video : 'बेगम' का ये गाना भी है दर्द से भरा, बोल हैं -'ओ रे कहारों'

Photos : टैटू आर्टिस्ट ने बनाये कुछ बेहतरीन टैटूज, जो लग रहे हैं ताज़ा फूल की तरह

'बहन होगी तेरी' में शिव के रूप में बाइक पर नज़र आये राजकुमार राव, देखिये पोस्टर

 

Recent Stories

1