Photos : ये क्यूट सी बिल्ली बनी हुई है इंटरनेट की Star

चलिए आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसी बिल्ली से जो बहुत ही क्यूट है और बहुत ही सुंदर। आप भी देखेंगे तो देखते ही रह जायेंगे। बिल्लियां तो वैसे ही क्यूट होती हैं। ये है क्यूट सी बिल्ली जिसका नाम है Pam Pam जो इंटरनेट पर स्टार बनी हुई है। इस किटी की खास बात ये है कि इसकी आँखें दो अलग रंगों की है।

जो उसे और भी खुबसूरत बनाती है। लेकिन बता दे कि इसकी आंखें एक Heterochromia नामक स्थिति से हो रही है।


यानी इसकी आंखें नार्मल आँखों की तरह नहीं है और जिसे ये बीमारी होती है उसकी आँखें भी दो रंगों की होती है।
