Trending Topics

आपको भी डरा देगी उत्तर भारत में आए भूकंप की तस्वीर

The picture of the earthquake in North India will scare you too

नई दिल्ली: हिंदुस्तान में मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस हो चुके है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका था. रात तकरीबन 10.20 पर आए रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 6.6 थी. भूकंप का असर दिल्ली-NCR, यूपीए, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे नार्थ इंडिया में रहा. इन झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, गनीमत रही कि अब तक देश से किसी भी तरह के जानमाल के हानि होने की कोई भी खबर सामने आई है.  

 

कहां किन शहरों में महसूस किए गए झटके?: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, श्रीनगर, शिमला, मंडी, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, मसूरी, अमृतसर, मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, लखनऊ, ग्वालियर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए है. ये झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए. वे अपने अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए.

पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए: इंडिया का सबसे अधिक असर दिल्ली-NCR में देखने को मिला. भूकंप के उपरांत लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ चुके. यही हाल हाई राइज इमारतों का था. लोग अपने अपने अपार्टमेंट से निकलकर बाहर आ चुके थे. दहशत में आने वालों में बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी थे जबकि कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को भी अपने साथ लेकर निकल आए.  

लोगों ने बताई अपनी आपबीती: दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी के निवास का बोलना है उन्हें पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, लेकिन इस बार ये सबसे तेज थे. हमारी बिल्डिंग से सभी लोग घर के बाहर आ गए थे. मैं भी अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकाल दी गई. अब हमें सोने से भी डर लग रहा है.

लाजपत नगर की रहने वाली ज्योती ने कहा कि वे TV देख रही थीं, अचानक उन्हें लगा कि उनका सोफा हिलने लग गया. जिसके उपरांत सामने देखा, तो टीवी हिलती हुई महसूस होने लगी है. शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे अपने पति के साथ घर के बाहर आई है.

Recent Stories

1