बच्चों के यह नाम रखने से पड़ सकते हैं परेशानी में
अपने बच्चों के लिए पौराणिक नाम रखना भारत की संस्कृति में शुरू से ही है. अब भले वो हिन्दू समाज का हो या किसी और समाज से उसका नाता हो. हिन्दू लोग आमतौर पर अपने बच्चों के लिए कर्ण, अर्जुन, कृष्ण, अभिमन्यु, सीता जैसे नाम रखना पसंद करते हैं, वही मुसलमान परिवारों में अब्दुल्ला, मोहम्मद, मुस्तफा फातिमा, रुकैया जैसे नाम काफी प्रचलित हैं.
द्रौपदी
लेकिन पुराणों में कई चरित्र ऐसे भी हैं जो साहसी होने के साथ-साथ भगवान के काफी बड़े भक्त भी थे. लेकिन इन सबके बावजूद माता-पिता उनका नाम अपने बच्चों को देने से डरते हैं.
मंदोदरी
कहा जाता है कि बच्चों पर नाम का भी काफी असर पड़ता है. ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इन नामों के साथ कहीं-कहीं न अपशकुन जुड़े हुए हैं. और लोगों में यह भी मान्यताएं हैं कि पुराणों में इन कैरेक्टर्स को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता.
सुग्रीव
इसी के कारण आगे चलकर बच्चों के कैरेक्टर पर भी उंगली उठाई जा सकती है और उन्हें जिंदगीभर परेशान होना पड़ सकता है.
विभीषण
जैसे विभीषण नाम का उल्लेख किया जाए तो उसे घर का भेदी कहा जाता है. क्यंकि उन्होंने ही अपने अभी रावण के मरने का रहस्य राम को बताया था.