Trending Topics

अपनी बचत से लाखों लोगों का पेट भर रहे हैं रामू दोसापति

This Man Has Been Feeding Hyderabad Needy For 170 Days With His Savings

दुनियाभर में कई लोग हैं जो अपने काम से मशहूर हैं। अब आज हम आपको एक ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के रामू दोसापति की। वह पेशे से एक एमबीए ग्रेजुएट और एचआर मैनेजर हैं और इस समय वह गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं। जी दरअसल रामू ने अपने इलाक़े में ज़रूरतमंदों को खाने की बुनियादी चीज़ें देने के अलावा Rice ATM खोलने की तरफ एक अनोखा क़दम बढ़ाया। 

बीते मार्च के महीने में लगे लॉकडाउन के बाद से ही रामू कई परिवारों को खाना खिलाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है, किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए जिस किसी के पास खाने के लिए खाना नहीं है वो इससे चावल और अन्य अनाज ले सकते हैं, जो पांच दिनों तक चलने के लिए पर्याप्त है।' आपको बता दें कि रामू एक एटीएम का संचालन अपने हैदराबाद के एलबी नगर वाले घर से करते हैं। उनका Rice ATM 24x7 चालू रहता है और उनके घर पर जाकर ज़रूरतमंद राशन किट लेने का काम करते हैं। उस राशन किट में चावल और कुछ अन्य किराने की चीज़ें शामिल रहती हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार अब तक वह कम से कम 15,000 परिवारों को खाना खिला चुके हैं। उनकी कहानी के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी 1।5 लाख रुपये की बचत से एटीएम लॉन्च किया था, जो समय के साथ 5 लाख रुपये तक पहुंच गया, इसमें उनके प्रॉविडेंट फ़ंड के 3 लाख रुपये भी लगे थे। 

रामू का कहना है, '2006 में एक दुर्घटना के दौरान मेरे सिर में चोट लगने पर मैंने भगवान से प्रार्थना की कि अगर मुझे नया जीवन मिला तो मैं लोगों की सेवा करूंगा और जब मैंने देखा कि एक चौकीदार का परिवार प्रवासी श्रमिकों को खिलाने के लिए 2,000 रुपये ख़र्च कर रहा है तो, मैंने सोचा कि मुझे भी मुझे ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।'

You may be also interested

1