Trending Topics

रूसी सरकार का फैसला, 16 साल की हर लड़की का हो वर्जिनिटी टेस्ट

russian government order to doctor take virginity test

वर्जिनिटी कितना बड़ा मुद्दा है इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में रूस में देखने को मिला है. जहाँ की सरकार ने एक चौकाने वाला फैसला सुनाया है. हाल ही में रूस की सरकार ने अपने सभी सॉक्टर्ड को ये निर्देश दिए है की वह देश भर की 16 वर्षीय लड़कियों का वर्जिनिटी टेस्ट करे. दरअसल सरकार का इस टेस्ट को कराने के पीछे यह कारण है की सरकार देश की लड़कियों की सेक्स लाइफ के बारे में जानना चाहती है. हालाँकि कुछ अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, यहाँ के लोगो में सरकार के इस फैसले को लेकर गुस्सा है, बल्कि डॉक्टर भी खुद सरकार के इस फैसले को सही नहीं मान रहे है.

कुछ नेताओ ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. वही रुसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर्स को आदेश का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए है. जिसके तहत डॉक्टर्स को 16 साल की सभी लड़कियों की वर्जिनिटी, एबॉर्शन और प्रेगनेंसी से जुडी जानकारी पुलिस को देना पड़ेगी.

सरेआम बैग में वाइन लेकर पी रही है लड़कियां, लेकिन कैसे

अनोखी प्रेम कहानी : महिला को हुआ रेलवे स्टेशन से प्यार, रचाई शादी

(VIDEO) जब पेटिंग्स के एक्ज़ीबिशन के जरिए एक आर्टिस्ट ने नेताओं को बताया कमजोर और लाचार

 

You may be also interested

Recent Stories

1