आखिर क्यों टेढ़े होते हैं केले
केला एक ऐसा फल है, जो एनर्जी देने के मामले में सबसे आगे है. इसी के साथ ही केला हैप्पी हॉर्मोंस भी बढ़ाने में मदद करता है. वैसे हम सभी जानते हैं कि केले का कोई सीजन भी नहीं होता. जी दरअसल केले का आनंद हर मौसम में मिलता है. लेकिन आप सभी ने कभी सोचा है कि केला टेढ़ा ही क्यों होता है? आखिर केला कभी सीधा क्यों नहीं होता? वैसे अगर सोचा है और आपको जवाब नहीं मिला है तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है?