Trending Topics

VIDEO: बुजुर्ग व्यक्ति से भिड़ा चोर और फिर...

82 year old tackles teen in carjacking attempt

आज के समय में लोग चोरी करने में आगे निकलते चले जा रहे हैं. आजकल लोगों को चोरी करते हुए देखना आम बात हो गई है. वैसे आप सभी ने अब तक कई चोरों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. अब आज हम आपको एक वीडियो बताने जा रहे हैं जिसमे चोर की हालत खस्ता हो गई. जी दरसल इस समय यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप जो देखेंगे उसे देखकर आप खुश हो जाएंगे. जी दरसल इस वीडियो में कुछ चोरों का दांव उल्टा पड़ गया. आप देख सकते हैं इस वीडियो को जो अमेरिका के अटलांटा शहर का है. इस वीडियो में चोरों ने एक 82 वर्षीय बुजुर्ग पर अटैक कर दिया. इस दौरान चोर को लगा उम्रदराज आदमी उनका क्या बिगाड़ पाएगा? 

लेकिन, हुआ कुछ ऐसा कि चोरों के तो होश ही उड़ गए. हुआ यूँ कि बुजुर्ग ने चोर को ऐसा सबक सिखाया कि वह अब जिंदगी भर याद रखेगा और सोच समझकर ही किसी बुजुर्ग से पंगा लेगा. आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक गैस स्टेशन के बाहर एक शख्स इंतजार कर रहा होता है. जी दरअसल, वह एक चोर है जो चोरी के लिए इंतजार कर रहा है. इस दौरान जैसे ही एक बुजुर्ग उसके पास आता है वह उसे कार की चाबी देने को कहता है, लेकिन बुजुर्ग ऐसा नहीं करता, उसके बाद वह चोर बुजुर्ग के पर बंदूक तान देता है. यह देखकर बुजुर्ग चोर से भिड़ जाता है. उसके बाद बुजुर्ग चोर को लेकर नीचे गिर जाता हैं. अंत में चोर खुद को बुजुर्ग से छुड़ाकर कार में जाकर बैठ जाता है, लेकिन चाबी तो बुजुर्ग के पास होती है और वह कार स्टार्ट ही नहीं कर पाता. उसके बाद वह पैदल ही वहां से भाग जाता है. खबरों के मुताबिक अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

अमेरिकी नौसैनिक ने गाया फिल्म 'स्वदेश' का गाना, हर तरफ हो रहे चर्चे

पत्तल में पोहा देता है यह दुकान वाला, हो रहा मशहूर

 

Recent Stories

1