इस वीडियो को देखने के बाद आप 'गुलाबी नगरी' जयपुर जाने को मजबूर हो जाएंगे!
भारत के हिस्से में 'गुलाबी नगरी' के नाम से जाने जाने वाला शहर जयपुर जो सभी लोगो के मन को मोह लेता है. गुलाबी रंग के पत्थरों से यहां की इमारतों का निर्माण हुआ है. जयपुर की अधिकतर इमारतों और अन्य किलों पर गुलाबी रंग के पत्थर से बनाया गया है, इसलिए “पिंकी सिटी” नाम से जयपुर जाना जाता है. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप भी जरूर पिंकी सिटी यानिकि जयपुर जाना चाहेंगे.
Video
जयपुर के खास पर्यटन स्थल आमेर किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, हवा महल, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, जगत शिरोमणि मंदिर, जल महल, अलबर्ट हॉल, गोविंद देवजी मंदिर, सिसोदिया रानी महल, स्टेचू सर्किल, राज मंदिर सिनेमा बाकि आप ही इस वीडियो में देख लीजिये.