100 साल बाद खुला इस खूनी वाटरफॉल का राज़
क्या आपको पता है अंटार्टिका में "खून की नदी" की नदी मौजूद है. जिसकी खोज सबसे पहले ग्रिफ़िथ टेलर ने 1911 में की थी. हाल ही में इस खून की नदी का सच 100 साल बाद सामने आया है. जिसे हम आपको बताने जा रहे है.
हाल ही में संपन्न हुई एक रीसर्च के अनुसार, इस पानी में ऑयरन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है. ऑक्सीडाइस्ड आयरन की वजह से ही इसके पानी का रंग लाल हो जाता है. कोलोरॉडो कॉलेज और अलास्का यूनिवर्सिटी ने अपने एक रिपोर्ट में इस रहस्यमई वॉटरफॉल से के राज़ से पर्दा उठाया है.
बता दे की अंटार्टिका में कई राज़ दफन है. जिन्हे खोजने के लिए वैज्ञानिको का जमावड़ा यहाँ लगा रहता है. रिसर्च करते वैज्ञानिको और पेंग्विन्स के अलावा यहाँ और कोई नहीं होता है. यहाँ जीवन काफी मुश्किल है.
Video : घर में किसी भी तरह एडजस्ट कर सकते हैं आप इस टेबल को
इन होटल्स को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये सच में होटल है या कुछ और
Video : घर में किसी भी तरह एडजस्ट कर सकते हैं आप इस टेबल को