Trending Topics

आखिर क्यों बर्फ पानी में जाते ही तैरने लगती है?

Why ice Floats in water

आप सभी ने हमेशा ही देखा होगा कि कितनी भी भारी से भारी बर्फ हो, जब भी आप उसे पानी में डालते हैं तो वो तैरना शुरू कर देती है, तो चलिए जानते है इसके पीछे की खास वजह. दरअसल, जब भी कोई सामान तैरता है तो यह उसके घनत्व पर आश्रित है. घनत्व के आधार पर ही उसके तैरने या नहीं तैरने का निर्णय किया जाता है. यह आर्किमिडिज के सिद्धांत पर कार्य को पूरा करता है. जी हां हम जब भी पानी में कोई भी भारी ठोस सामान को डालते है, तो वह उसमे तुरंत ही डूबना शुरू हो जाता है. फिर चाहे आप पानी में पत्थर डालें या फिर कोई और भारी चीज, लेकिन बर्फ एक ऐसी चीज है जो कभी भी पानी में नहीं डूबती है. जी हां यदि आप बर्फ की बड़ी से बड़ी सिल्ली को भी अगर आप पानी में  डूबाने का प्रयास करते है तो वह नहीं डूबेगी और पानी की सतह पर ही तैरना शुरू कर देगी, तो चलिए जानते है आखिर ऐसा क्यों होता है...

1