जिओ सिम भारतीयों के लिए वैसे ही है जैसे मुफ्त का चन्दन घिस मेरे नंदन
रिलाइंस जिओ की धूम सारे शहरो में मची हुई है हर कोई जिओ का दीवाना हो चुका है. जहाँ देखो वहीँ बस एक ही शोर है जिओ जिओ जिओ। मतलब यूँ कह लो लोगो को ऑक्सीजन की नहीं जिओ की जरूरत है। लेकिन बस 3 महीने, 3 महीने बाद का क्या। 3 महीने बाद जब 31 दिसम्बर आएगा तब आप सबका प्रिय जिओ खत्म हो जाएगा और आपको फिर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। जी हाँ और आप ही बताइए की सही कह रहे है न हम।
यह जो मुफ्त की सेवाए आप उठा रहे है न बस 3 महीने मतलब की 90 दिनों के लिए उसके बाद मुफ्त की सेवाए खत्म और पैसा लगना शुरू। उसके आलावा "कंपनी वालो का कहना है की 3 दिसम्बर 2016 तक जो भी यह सिम नहीं खरीद सकेंगे वो रिलायंस जिओ के नए टेरिफ का पूरा पूरा लाभ उठा पाएंगे। रिलायंस जिओ का सिर्फ एक ही लक्ष्य है की वे सभी भारतीयों को डिजिटल बनाना और उन तक डिजिटल का अनुभव पहुचना। हो सकता है कंपनी आगे जाकर अच्छे अच्छे ऑफर पेश करे।"
लेकिन हाँ 31 दिसम्बर के बाद आप ये मुफ्त का चन्दन नहीं घिस पाएंगे।