बाल बौद्ध भिक्षुओं की ये तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी
आज हम आपके लिए उन बच्चो की तस्वीरें लेकर आए है जो बहुत ही शानदार और आकर्षक लगते है। जी ये कोई आम बच्चे नहीं है बल्कि बाल बौद्ध भिक्षुओं के रूप में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने जाने वाले बहुत ही आकर्षक बच्चे है जो अपने लुक से ही सभी का मन मोह लेते है। आप सभी को पता हो की भारतीय हिमालय की चोटी पर लद्दाख है जहाँ पर बौद्ध भगवान को समर्पित Thiksey Monastery (थिकसे मठ) बनाया गया है। इस मठ में बौद्ध भिक्षु के रूप में ये बच्चे शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने आते है और वही आनंद के साथ यहाँ रहते है खेलते-कूदते और मस्ती करते पाए जाते है। बस इनके परिधान अलग होते है लेकिन ये वहीँ आम बच्चे होते है जो मस्ती में बहुत आगे निकल जाते है। इन बच्चो की कुछ तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए है जो बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है इन तस्वीरों में लद्दाख में स्थित थिकसे मठ के भीतर और बाहर बाल बौद्ध भिक्षुओं के नजारे नजर आने वाले है जिन्हे देखते ही आपके मन को एक अलग ही अनुभूति होगी।
इनके लिए सब मस्ती के पल
हँसते हुए बहुत ही शानदार लगते है ये।
ये भी स्कूल में मस्ती करते मिलते है।
अलग ही रुतबा होता है इनका।