Trending Topics

पिछले 100 साल से अब तक में आ चुका है इतना बदलाव

difference between 100 years ago and now

आज के समय में बहुत कुछ बदल चुका है जो हम और आप दोनों ही जानते हैं. जी हाँ, ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जो आपको बताएंगी कि पिछले 100 सालों में हमारी दुनिया में कितना बदलाव आया है. जी हाँ, पहले के समय में जो चीजें हुआ करती थीं, उनका स्वरूप अब काफी हद तक बदल चुका है जो आपको इन तस्वीरों के माध्यम से साफ़ समझ आने वाला है. आज के समय में यानी आधुनिक समय में, चीजें वैसी नहीं दिखती हैं जैसी कि 100 साल पहले देखी गई थीं, जैसा कि कहा जाता है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है और यह नियम यहां भी लागू होता है जो आप यहाँ देखकर महसूस कर सकते हैं.

1. आप खुद देखिए 100 साल पहले महिलाओं की वेडिंग ड्रेस कैसी होती थी और अब कैसी हो गई है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

2. आप देख सकते हैं बीते 100 सालों में चाय बनाना भी अब काफी आसान हो गया है.

3. यह भी देखा जा सकता है कि पहले हम दुकान में जाकर दुकानदार से एक-एक सामान लेते थे अब हम खुद ही शॉपिंग मॉल में जाकर अपना पसंदीदा सामान ले आते हैं.

4.  वैसे पहले से आयरन के स्वरुप में भी काफी परिवर्तन आ गया है.

5. आप देख सकते हैं बच्चे पहले घर के बाहर समय व्यतीत करते थे, दोस्तों के साथ खेला करते थे पर अब कंप्यूटर पर ज्यादा समय बच्चे बताते हैं गेम खेलते रहते हैं.

You may be also interested

Recent Stories

1