Trending Topics

दिवाली पर ये ग्रीटिंग देकर आप कर सकते है अपने ख़ास को खुश

Diy 3D DIYA Pop up Card Diwali Greeting card Nalicraft

हिन्दुओं का सबसे प्रमुख त्यौहार दिवाली कहा जाता है जो 19 अक्टूबर 2017 को है।  दिवाली सभी के घरों में खुशियों का माहौल लेकर आती है। दिवाली एक आनंद का त्यौहार माना जाता है इस दिन सभी घरों में लाइट, दिये की जगमगाहट रहती है। ऐसे में अपने चाहने वालों को गिफ्ट देना भी लाजमी सी बात है लोग चोकलट्स, फ्लावर्स, ग्रीटिंग्स देते है। ऐसे में ये सभी मार्केट से खरीदी जाती है लेकिन अगर आप चाहे तो इन्हे घर पर भी बना सकते है। जी हाँ आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहें है उस वीडियो में ग्रीटिंग बनाना बताया गया है जो बहुत ही आसान और मजेदार है।  जी हाँ यह ग्रीटिंग आसानी से बनाई जा सकती है घर पर। इसे बनाने में ज्यादा सामान भी नहीं लगेगा। 

आपको बता दें की अगर आप अपने किसी चाहनेवाले को यह ग्रीटिंग देना चाहते है तो जरूर इसे बनाइए। यह वीडियो यूट्यूब चैनल Nalicraft ने अपलोड किया है और यह बहुत ही शानदार और रोमांचक है। आप सभी को बता दें की यह वीडियो देखकर आप आसानी से ग्रीटिंग बनाना सिख सकते है। यह वाकई में काफी खूबसूरत है और रॉयल लुक दे रहीं है इसे आप अपने किसी ख़ास को आसानी से दे सकते है उनका नाम लिखकर, साथ ही कुछ और लिखना चाहे तो आप वो भी लिख सकते है। 

दिवाली के दिन भी आप इस खास तरह से सजा सकते है घर को

इस दिवाली के दिन आप अपने हाथो से बने गिफ्ट दीजिए अपने रिश्तेदारों को

Video : दिवाली की ऐसी ही हो रही है शुरुआत, वायरल हुआ वीडियो

 

You may be also interested

1