आप भूलकर भी न उठाएं ऐसा जोखिम, वरना लोग बना देंगे आपका मजाक
ज़िंदगी एक उपहार है और हमें हर दिन के लिए शुक्रगुज़ार होना भी चाहिए. जो हमारे वजूद में जुड़ता जा रहा है, क्योंकि यही कीमती पल हैं, जो हमें अपने दोस्तों और फ़ैमिली के साथ स्पेंड करने के लिए मिल ही जाते है. कभी-कभी हमारी ज़िंदगी में मौत से ऐसा क़रीब से एनकाउंटर हो जाता है कि लाइफ़ की वैल्यू और बढ़ जाती है और हम ख़ुदा से हमारी ज़िंदगी को दूसरा मौका देने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कभी-कभी कुछ लोग ये पल अपने कैमरे में कैद करने में सफ़ल हो जाते हैं.
अपना गियर चेक करना हमे कभी नहीं भूलना चाहिए.
इसे कहते है मौत के मुँह से बाहर आना
काश ऐसी क़िस्मत भगवान हमें भी दे दी होती
आज ये बात तो सच हो ही गई कि पापा हमेशा बच्चों के लिए सुपरमैन होते हैं
इसे कहते हैं असली मौत से पंगा लेना, और जान भी बच जाना