क्या आप जानते है गूगल भी देता है ऐसी सर्विस
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल कई ऐसी सुविधाए देता है. जिनके बारे में आपको बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं है. इसी सिलसिले में आज हम आपको गूगल की कुछ ऐसी ही सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे है.-
- आप गूगल पर टाइमर भी सेट कर सकते है. इसके लिए आपको केवल Set a Timer टाइप करना होगा. - आप गूगल पर किसी भी करेंसी को चेंज कर सकते है.
आप गूगल पर किसी भी खाने की चीज़ की कैलोरी के बारे में पता लगा सकते है. - आप गूगल पर किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकते है. - अगर आपका कोई रिश्तेदार फ्लाइट से आ रहा है और आप उसको लेने एयरपोर्ट जाना चाहते है तो गूगल आपको किसी भी फ्लाइट का पता लगा सकते है. - इंटरनेट का अविष्कार 1990 के दशक में हुआ था. आप गूगल पर internet 1998 टाइप कर पुराने इंटरनेट मज़ा ले सकते है.