Trending Topics

Google पेश करने वाला है बाइकर्स के लिए Smart Jacket, जो समझेगी आपके हावभाव को

Google is introducing Smart Jacket for bikers

वक़्त के साथ ही टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ती जा रही है और बदलती जा रही है. टेक्नोलॉजी से ही आज हमारे लिए कई ऐसी चीजे है जिनको आसान बना दिया है. अब चाहे आप बात स्मार्टफ़ोन की करे या फिर किसी स्मार्ट गैजेट की. आज हम हर किसी फील्ड में खुद को सक्षम समझते है. जैसे अब हाल ही में यह बात सामने आई है कि Google स्मार्ट गैजेट के साथ ही Levi's के साथ मिलकर स्मार्ट जैकेट भी बाजार में उतारने वाला है. 

इस जैकेट को जल्द ही बाज़ार 'Connected Jacket' के नाम से लांच किया जाने वाला है. इस जैकेट की खास बात यह है कि यह जैकेट एक आम Commuter Trucker Jacket जैसी दिखेगी और इसके कफ़लिंक में Bluetooth लगा होगा. इस जैकेट को खासतौर पर बाइकर्स के लिए बनाया गया है. इस जैकेट को पहन कर आप इसके ब्लूटूथ से अपना फ़ोन कनेक्ट कर सकते हैं और हैंड्सफ़्री लगा कर बाइक चला सकते हैं. इसके साथ ही आप Google Map का भी इस्तेमाल बिना इसे निकाले कर सकते है. इसके अलावा म्यूज़िक सुन सकते हैं, कॉल रिसीव या डिसकनेक्ट कर सकते हैं.  इस जैकेट को बनाने में Jacquard टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे आपके कपड़े, आपके हावभाव को समझ सकते हैं.

You may be also interested

1